होम्योपैथिक डॉक्टर के चैंबर से डॉक्टर का शव पाये जाने से सनसनी

आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 35 के रनई इलाके में होम्योपैथिक डॉक्टर के चैंबर में फंदे से लटकता डॉक्टर का शव पाये जाने से इलाके में हड़कम मच गई l स्थानीय लोगों ने सुबह डॉक्टर के चैम्बर से खून बहता देखा तो इसकी जानकारी डॉक्टर के घरवालों को दी गई l घरवाले आये और चैम्बर का शटर उठा तो ऊपर डॉक्टर को फंदे से लटकता शव देख सभी की चीख निकल गई l लोगों का अनुमान है डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली होंगी l बताया जा रहा है कि वह रानीगंज स्लम बस्ती का रहने वाला है l डॉक्टर का नाम लाल मोहन खान है l वह बीते 3/4 महीने आगे ही यँहा अपना चैम्बर खोला था l इसके आगे रानीगंज के दूसरे बस्ती में उनका चैम्बर था l हालांकि शव के कपडे रक्तरंजीत थे जिसे देख कर लोगों में सुबुगाहट भी हो रही थी की ये आत्महत्या है या हत्या l घटना की ख़बर पाकर बोरो चेयरमैन और इलाके की पार्षद भी मौक़े पर पंहुचे l उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी l मौक़े पर पुलिस पंहुच कर जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है l

ghanty

Leave a comment