आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार के महुआ डंगाल स्थित काली मंदिर के पास रविवार की शाम वर्मा परिवार पर स्थानीय युवको ने घटक हमला कर दिया l इस हमला से अमित वर्मा बुरी तरह जख़्मी हो गये l आरोप है कि चन्दन बर्नवाल, दिसु एवं उनके और साथी लोको मस्जिद के पास पटाखा फोड़ रहें थे l इस दौरान अनिल वर्मा जो दुर्गा पूजा कमिटी के सचिव है ने उनलोगों को पटाखा फोडने से रोका, ताकि किसी तरह कि तनाव ना फैले l किन्तु बताया जा रहा उनलोगों ने अनिल कि नहीं सुनी और पटाखा फोडने जा रहें थे तभी दीपक वर्मा ने उनके हाथों से पठाखा छीन कर फेक दिया l जिसके बाद ही वे दीपक पर टूट पड़े l मौक़े पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षो को समझा बुझा कर घर भेज दिया l बताया जा रहा है इसके ठीक दस मिनट बढ़ चन्दन बर्नवाल और उनके साथियों ने वर्मा परिवार के घर पर हमला बोल दिया l इस हमला में अमित वर्मा का सर फोड़ दिया गया उसके कपडे फाड़ दिये गये l दीपक वर्मा को भी पीटा गया l आरोप है कि आरोपियों ने अमित की मां को भी घसीट कर पिटाई कर दी l घटना की शिकायत आसनसोल उत्तर थाना में दर्ज कराई गई है l चन्दन बर्नवाल, चन्दन मिश्रा, गोलू, शुभ कर्मकार, हेमंत विश्वकर्मा, पिंकू बर्नवाल, और अन्य के नाम प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l आरोप है कि अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे इलाके में आतंक का माहौल है l

