• nagaland state lotteries dear

रविवार की शाम वर्मा परिवार पर हुआ हमला में अबतक सिर्फ एक गिरफ्तारी , बाकी की गिरफ्तारी की मांग

आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार के महुआ डंगाल स्थित काली मंदिर के पास रविवार की शाम वर्मा परिवार पर स्थानीय युवको ने घटक हमला कर दिया l इस हमला से अमित वर्मा बुरी तरह जख़्मी हो गये l आरोप है कि चन्दन बर्नवाल, दिसु एवं उनके और साथी लोको मस्जिद के पास पटाखा फोड़ रहें थे l इस दौरान अनिल वर्मा जो दुर्गा पूजा कमिटी के सचिव है ने उनलोगों को पटाखा फोडने से रोका, ताकि किसी तरह कि तनाव ना फैले l किन्तु बताया जा रहा उनलोगों ने अनिल कि नहीं सुनी और पटाखा फोडने जा रहें थे तभी दीपक वर्मा ने उनके हाथों से पठाखा छीन कर फेक दिया l जिसके बाद ही वे दीपक पर टूट पड़े l मौक़े पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षो को समझा बुझा कर घर भेज दिया l बताया जा रहा है इसके ठीक दस मिनट बढ़ चन्दन बर्नवाल और उनके साथियों ने वर्मा परिवार के घर पर हमला बोल दिया l इस हमला में अमित वर्मा का सर फोड़ दिया गया उसके कपडे फाड़ दिये गये l दीपक वर्मा को भी पीटा गया l आरोप है कि आरोपियों ने अमित की मां को भी घसीट कर पिटाई कर दी l घटना की शिकायत आसनसोल उत्तर थाना में दर्ज कराई गई है l चन्दन बर्नवाल, चन्दन मिश्रा, गोलू, शुभ कर्मकार, हेमंत विश्वकर्मा, पिंकू बर्नवाल, और अन्य के नाम प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l आरोप है कि अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे इलाके में आतंक का माहौल है l

ghanty

Leave a comment