रानीगंज बस स्टैंड में शव पाये जाने से सनसनी

unitel
single balaji

रानीगंज बस स्टैंड से लहूलुहान शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी l रानीगंज थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया l शव के पास एक बैग मिला, जिसमें मोबाइल वोटर कार्ड और अन्य सामान था। घटना मंगलवार की सुबह रानीगंज बस स्टैंड पर हुई l पुलिस ने बताया कि उसके बैग से मिला पहचान पत्र पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद जिले का है। उनकी मौत कैसे हुई यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल लोगों में ये कोतुहल का बिषय बना हुआ है की व्यक्ति की मौत कैसे हुई है l लोगों का कहना है की अचानक व्यक्ति गिरा और डेथ कर गया l

ghanty

Leave a comment