कुल्टी विधायक का आरोप: ममता बनर्जी के आदेश से हजारों ट्रक चालक भूखे-प्यासे फंसे!

कुल्टी से सत्येंद्र यादव का रिपोर्ट : शुक्रवार की दोपहर भाजपा के कुल्टी विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने डीबूडीह चेकपोस्ट का निरीक्षण किया और ममता बनर्जी के आदेश पर राज्य में रोके गए ट्रक चालकों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने ट्रक चालकों के साथ उनकी समस्याओं को साझा किया और राज्य सरकार के फरमान को लोकतंत्र के खिलाफ बताया।

ममता बनर्जी पर तुगलकी फरमान का आरोप
विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विवाद से ध्यान हटाने के लिए इस तुगलकी आदेश को जारी किया है। डीबूडीह चेकपोस्ट पर नोर्थ ईस्ट से फल, दवाएं और अन्य सामान लेकर आए लगभग 20 से 25 हजार वाहनों को रोक दिया गया है, जिससे चालक और उनके साथी बिना भोजन और पानी के दयनीय स्थिति में फंसे हुए हैं।

“प्राकृतिक आपदा का बहाना, लेकिन बाढ़ की कोई तैयारी नहीं”
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ का बहाना बनाकर वाहनों को रोका है, जबकि झारखंड, बिहार, यूपी, राजस्थान जैसे राज्यों में बाढ़ होने के बावजूद किसी ने ऐसा निर्णय नहीं लिया। मैथन डेम में पानी भरने के बाद उसे छोड़ने की प्रक्रिया पहले से तय है, और बंगाल सरकार को इसकी सूचना दी जाती है, फिर भी इस आदेश को राज्य के नागरिकों के खिलाफ बताया जा रहा है।

डीबूडीह चेकपोस्ट पर पुलिस से हुई तीखी बहस
निरीक्षण के दौरान विधायक की पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्णय की आलोचना की। विधायक ने आश्वासन दिया कि आज शाम से डीबूडीह चेकपोस्ट को खोल दिया जाएगा, जिससे ट्रक चालक राहत की सांस ले सकेंगे।

ghanty

Leave a comment