City Today News

आसनसोल में पानी की किल्लत: बेगुनिया वाटर प्रोजेक्ट पर काम जारी!

कुल्टी से सत्येंद्र यादव का रिपोर्ट : शहर के बेगुनिया कोलियरी के निकट स्थित बराकर वाटर प्रोजेक्ट के 12 पंपों के नदी के तेज पानी में डूब जाने से शहर में पीने के पानी की किल्लत मच गई है। आधे घंटे की मुश्किल जल आपूर्ति के कारण लोग बेहाल हैं। स्टेशन रोड, चूनगाड़ी, बसस्टैंड, बेगुनिया गांव, अस्पताल रोड, नीमाकनाली रोड, माया नगर, शांतिनगर, हलवाई पट्टी, हाट तल्ला जैसे क्षेत्रों में पानी की कमी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं।

शहर में जल संकट गहराया

आसनसोल नगर निगम की बोर्ड बैठक में भी जल समस्या पर गंभीर चिंता जताई गई थी। खासतौर पर बराकर क्षेत्र में यह स्थिति और भी गंभीर है। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र वार्ड नंबर 69 है, जहां पीने के पानी की भारी कमी हो गई है।

बिगड़ती स्थिति और प्रशासन की प्रतिक्रिया

आसनसोल नगर निगम के नियामतपुर बोरो कार्यालय के 9 नंबर के बोरो चेयरमैन चैतन्य मांझी ने बताया कि बेगुनिया वाटर प्रोजेक्ट की समस्या निगम के मेयर विधान उपाध्याय के समक्ष रखी गई है। इस पर काम शुरू हो चुका है, और जल्द ही इस संकट का समाधान निकाला जाएगा।

वार्ड नंबर 69 में सबसे ज्यादा संकट

वार्ड नंबर 69 के टीएमसी पार्षद जोगा मंडल ने बताया कि बेगुनिया वाटर प्रोजेक्ट से जुड़े 14 पंप बराकर नदी में पानी अधिक होने के कारण डूब गए हैं। इंजीनियर सौभिक दा ने कहा कि काम चल रहा है और जल्दी ही स्थिति नियंत्रण में होगी।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment