आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने आज तालपोखरिया तालाब का निरीक्षण किया जिसमें गंदगी के कारण गणेश प्रतिमा का विसर्जन नहीं हो पाया था एमआईसी ने निगम टीम के साथ तालाब का निरीक्षण किया और तालाब की सफाई शुरू कराई । गुरुदास चटर्जी ने कहा कि नगर निगम को जानकारी नहीं थी कि वहां पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा लेकिन जैसे ही पता चला कि तालाब की हालत काफी खराब है तालाब की साफ सफाई करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि इस बात दुर्गा पूजा में मां का डोला सुबह 3:00 बजे आएगा इसे देखते हुए नगर निगम की तरफ द्वारा सभी प्रमुख तालाबों पर सफाई के साथ लाइट का भी इंतजाम किया गया है