City Today News

खबरों में आने के बाद एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने तालाब का निरिक्षण कर करवाया सफाई

आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने आज तालपोखरिया तालाब का निरीक्षण किया जिसमें गंदगी के कारण गणेश प्रतिमा का विसर्जन नहीं हो पाया था एमआईसी ने निगम टीम के साथ तालाब का निरीक्षण किया और तालाब की सफाई शुरू कराई । गुरुदास चटर्जी ने कहा कि नगर निगम को जानकारी नहीं थी कि वहां पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा लेकिन जैसे ही पता चला कि तालाब की हालत काफी खराब है तालाब की साफ सफाई करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि इस बात दुर्गा पूजा में मां का डोला सुबह 3:00 बजे आएगा इसे देखते हुए नगर निगम की तरफ द्वारा सभी प्रमुख तालाबों पर सफाई के साथ लाइट का भी इंतजाम किया गया है

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment