• nagaland state lotteries dear

जामुड़िया के बोगराचट्टी मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धसान से बना गोप

आसनसोल अंतर्गत जामुड़िया के वार्ड नंबर 32 स्थित बोगरा चट्टी मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 की सड़क अचानक धंसने से बड़ा गड्ढा बन गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें खतरनाक स्थिति में खड़ी हैं। खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के मेयर सुब्रत अधिकारी मौके पर पहुंचे l उधर, जामुड़िया थाने की पुलिस व ट्रैफिक पुलिस पहुंची और गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई l इस घटना से इलाके में काफी दहशत फैल गई है l इस तरह राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच धसान से होने से जंहा एक और लोगों में दहसत है वंही इसके निर्माण को लेकर भी सवाल उठ रहें है l

ghanty

Leave a comment