City Today News

25 किलो गांजा के साथ 4 गिरफ्तार, आसनसोल कोर्ट में किया गया चालान

IMG 20240320 124851

बुधवार की सुबह आसनसोल के कुल्टी थाना के सांकतोड़िया चौकी के डिसरगढ़ पुल के पास तलाशी अभियान के दौरान एक ऑटो से तीन बैग गांजा बरामद किया गया। घटना में चालक सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि तस्करी के इरादे से गांजा लाया गया था। सांकतोड़िया चौकी की पुलिस ने ड्राइवर समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया और आरोपियों को बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया।

IMG 20240320 124912

सांकतोड़िया चौकी की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बरामद गांजा की मात्रा 25 किलो 500 ग्राम बताई जा रही है। पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment