बुधवार की सुबह आसनसोल के कुल्टी थाना के सांकतोड़िया चौकी के डिसरगढ़ पुल के पास तलाशी अभियान के दौरान एक ऑटो से तीन बैग गांजा बरामद किया गया। घटना में चालक सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि तस्करी के इरादे से गांजा लाया गया था। सांकतोड़िया चौकी की पुलिस ने ड्राइवर समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया और आरोपियों को बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया।
सांकतोड़िया चौकी की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बरामद गांजा की मात्रा 25 किलो 500 ग्राम बताई जा रही है। पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।