दा सिख फ़ोरम कोलकाता की तरफ़ से 54th गुरमत सिखलाई कैम्प 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर भुवनेश्वर ओड़ीशा में आयोजन किया जायेगा, जिसको लेकर सिख फ़ोरम कोलकाता के सदस्यों ने आसनसोल आकर विभिन्न गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों सिख जत्थेबंदियों से मुलाकात की, कई जगहों बैठक कर इसपर विचार की गई कैसे इस कैम्प को और बेहतर किया जाय । आसनसोल के गोबिंद नगर में गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों से विशेष बातचीत की गई इस बैठक में गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन के सदस्य सोहन सिंह, सतनाम सिंह,अर्जुन सिंह, मोहन सिंह, दिप सिंह, आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव,सिख वेल्फेयर सोसायटी के मुख्य सलाहकार सह गायघाटा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तरसेम सिंह के अलावा सिख फ़ोरम कोलकाता की तरफ से गुरशरण सिंह गुरमीत सिंह एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे, वार्तालाप के माध्यम से आने वाले कैंप में किस तरह से यहां से आसनसोल शिल्पांचल से छोटे बच्चों को भेजा जाए इस पर चर्चा हुई एवं अपने बच्चों को गुरु नानक की शिक्षा देकर एक अच्छा समाज कैसे बनाया जाए इस पर भी चर्चा की गई , आने वाली 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक गुरुद्वारा सिंह सभा भुवनेश्वर में 54 व गुरमत शिक्षा कैंप बच्चों एवं बच्चियों के लिए किया जा रहा है, जिसका आयोजन दा सिख फ़ोरम कोलकाता, सिख वेलफेयर एसोसिएशन कोलकाता, गुरुद्वारा सिंह सभा भुवनेश्वर की तरफ से किया जा रहा है ,जिसमें टीचर के रूप में डॉक्टर प्रभजीत कौर पूर्व प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स लुधियाना, बीबी सुखमणि कौर असिस्टेंट प्रोफेसर भाई मणि सिंह खालसा कॉलेज लोगोंवाल, सरदार गौरवदीप सिंह एजुकेशनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर ,ज्ञानी सुखविंदर सिंह जी राठौल तख़्त श्री केश गढ़ साहेब, डॉक्टर सर्वजोत कौर पूर्व हो डी पीबी डिपार्मेंट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स लुधियाना ,कैप्टन यशपाल सिंह सिख स्कॉलर ,टर्बन कोच सरदार गुलाब सिंह, बीबी बलजीत कौर असिस्टेंट प्रोफेसर श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी फतेहगढ़ साहिब, डॉक्टर राजवंत सिंह यूएसए प्रेसिडेंट यूके सिख और सोशल एक्टिविस्ट विशेष रूप से पहुंच रहे हैं। गुरमीत सिंह, गुरशरण सिंह सिख फ़ोरम कोलकाता की तरफ से कहा गया है कि सिख बच्चों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सभी तरह के फॉर्म इस क्षेत्र में दिए गए हैं जो हर गुरुद्वारे में गुरमत लहर आर्गेनाइजेशन की तरफ से गुरमत का ज्ञान दिया जाता है आप सभी को उपलब्ध होंगे इसके साथ-साथ हमारे संपर्क नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।