• nagaland state lotteries dear

डिबूडीह के पास मोटरसाइकिल सवार युवक आया बस की चपेट में, युवक की मौत, इलाके में तनाव

IMG 20240320 120550

आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत कल्याणेश्वरी से डिबूडीह बाईपास मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कल्याणेश्वरी से 18 वर्षीय मोहम्मद वारिशशेख अपनी मोटरसाइकिल से डिबूडीही की ओर जा रहे थे तभी झारखंड नंबर की बस अनियंत्रित हो गयी और अजितेश नगर से सटे जी टी रोड पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार मौके पर ही गिर गया। युवक लेफ्ट बैंक का रहने वाला है। बताया जाता है कि मृतक युवक डिबुडीह पार्किंग में एक चाय की दुकान पर काम करता था। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह मु. वारिस शेख अपने घर से मोटरसाइकिल से दुकान जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीछे से आ रही झारखंड नंबर की रुद्रा बस अनियंत्रित होकर उसे कुचलती हुई आगे निकल गई।

IMG 20240320 120529

कुल्टी थाने की चौरंगी चौकी की पुलिस मौके पर आयी और युवक को बचाकर जिला अस्पताल ले गयी। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार करने के पहले बस ड्राइवर और खलासी भाग निकले । बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना को देख लोगों को भीड़ लग गई।

ghanty

Leave a comment