आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत कल्याणेश्वरी से डिबूडीह बाईपास मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कल्याणेश्वरी से 18 वर्षीय मोहम्मद वारिशशेख अपनी मोटरसाइकिल से डिबूडीही की ओर जा रहे थे तभी झारखंड नंबर की बस अनियंत्रित हो गयी और अजितेश नगर से सटे जी टी रोड पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार मौके पर ही गिर गया। युवक लेफ्ट बैंक का रहने वाला है। बताया जाता है कि मृतक युवक डिबुडीह पार्किंग में एक चाय की दुकान पर काम करता था। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह मु. वारिस शेख अपने घर से मोटरसाइकिल से दुकान जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीछे से आ रही झारखंड नंबर की रुद्रा बस अनियंत्रित होकर उसे कुचलती हुई आगे निकल गई।
कुल्टी थाने की चौरंगी चौकी की पुलिस मौके पर आयी और युवक को बचाकर जिला अस्पताल ले गयी। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार करने के पहले बस ड्राइवर और खलासी भाग निकले । बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना को देख लोगों को भीड़ लग गई।