चिरकुडा: भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 23 अगस्त को प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली की तैयारी को लेकर रविवार को भाजपा चिरकुंडा मंडल के मंडल अध्यक्ष अरविंद सिन्हा की अध्यक्षता में चिरकुंडा में बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से चिरकुंडा के प्रभारी डबलू बाउरी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए डबलू बाउरी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हर वर्ष पांच लाख युवाओं को नौकरी देने एवं अनुबंध कर्मियों का स्थाईकरण करने, स्नातक व स्न्नातकोत्तर बेरोजगार युवक युवतियों को क्रमश पांच व सात हजार रूपया प्रति माह देने का वादा किया था। परंतु 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी राज्य की हेमंत सरकार कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई।
यह झूठी निकम्मी हेमंत सोरेन सरकार से सवाल करने का समय आ गया है। युवाओं के रोजगार के लिए संघर्ष करने का समय आ गया है। इन सभी मांगों के समर्थन में 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली के माध्यम से यह झूठी निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने की अपील करते हुए रैली में चिरकुंडा मंडल से सैकड़ों की संख्या में युवाओं को शामिल होने का आह्वान किया गया। साथ ही रैली को सफल बनाने को लेकर 21 अगस्त को चिरकुंडा में मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष रानी केराई, जय प्रकाश सिंह, अनिल यादव, जगरन्नाथ सिंह, अभिमन्यु कुमार, पवन शर्मा, नंदलाल कुमार, संजीव सिंह, विजय राय, मदन शर्मा, संतोष सिंह, मून विलियम, राज मिश्रा, पवन साव, मुकेश साव, तरूण साव, रमेश पांडे, चंदन रविदास,सुनिता देवी रीना बनर्जी आदि थे।