शुक्रवार संध्या आसनसोल हॉटन रोड में यूथ क्लब द्वारा गणेश पूजा का शुभ उद्धघाटन किया गया l उद्घाटन के मौक़े पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, 4 नम्बर बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, स्थानीय वार्ड पार्षद सीखा घटक, कुलदीप सिंह सलूजा, सतीश चंद्र, शशिभूषण पाण्डेय, राजकुमार उर्फ़ पप्पू सिंह, संजय सिन्हा आदी मौजूद थे l 2020 से यूथ क्लब की गणेश पूजा की शुरुआत हुई थी l इसबार पाँचवी बार गणेश पूजा मनाया जा रहा है l
पूजा मंडप के उद्घाटन के मौक़े पर पूजा समिति के सभी सदस्यों के आलावा आसनसोल साउथ पीपी इंचार्ज संदीप दें, दिनेश सिंह, साहीद परवेज, मुकेश शर्मा, रंजीत कुमार विश्वास, राजेश शर्मा, परमजीत सिंह, सुनील शाव, राकेश केडिया, राकेश प्रसाद आड़ी मौजूद थे l जबकि क्लब सदस्यों में सचिव विकास चंद्र, सुनील जायसवाल, राहुल विश्वास, प्राथप्रतिम गोराई, सौम्या साधु, केदारनाथ, दीबियांशु अग्रवाल, बिक्की वर्मा, सौरव साहा, सौरव शर्मा, नरेंद्र यादव, ऋषिकेश सिंह, सोनी सलूजा, आशीष गुप्ता, शिवलाल यादव, पिंटू पंडित, रतन झा, आकाश शर्मा, अजय प्रसाद, पंकज बरनवाल, अक्षत कुमार आदि मौजूद थे l मालूम हो की शनिवार शाम यूथ क्लब की और से जरुरतमंदो के बीच वस्त्र वितरण किया जायेगा l रविवार संध्या 7.30 में विशेष आरती की व्यवस्था है l सोमवार 9 सितम्बर को अनाथ बच्चों के बीच कपडे और भोजन वितरित किया जायेगा और मंगलवार दोपहर महा प्रशाद खिचड़ी भोग होगा l