लंदन : भारतीय टीम ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 6 रनों से मात क्या दी, इसका असर टीम की WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) की प्वाइंट्स टेबल में भी देखने को मिला. मैनचेस्टर टेस्ट के बाद भारतीय टीम WTC के 2025-27 चक्र की प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर थी, लेकिन अब उसे एक स्थान का फायदा हुआ.
ताजा स्थिति में अब टीम इंडिया WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गई है. इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर टेस्ट के बाद प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर काबिज है. नंबर 2 पर श्रीलंका की टीम है.
बहरहाल, ओवल में मिली इस जीत के साथ भारत ने WTC की प्वाइंट्स में बड़ी छलांग लगाई. उन्होंने इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. अब भारत से ऊपर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (पहले स्थान पर) और श्रीलंका (दूसरे स्थान पर) हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के नाम अब तक 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ है, और उनका प्वाइंट्स पर्सेंटेज (PCT) 46.67 है, जबकि कुल हासिल अंक 28 है.
WTC में प्वाइंट्स पर्सेंटेज (PCT) का इस्तेमाल टीमों की रैंकिंग तय करने के लिए किया जाता है. यह तरीका तब भी निष्पक्ष तुलना सुनिश्चित करता है, जब सभी टीमों ने समान संख्या में मैच नहीं खेले हों.