विमेंस वर्ल्ड कप : फाइनल में आज भारत Vs साउथ अफ्रीका, चैंपियन टीम का होगा पहला खिताब

unitel
single balaji

नवी मुंबई : विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को DY पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। ​​​​दो बार की रनर-अप रही भारत की टीम और पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम मैदान में आमने-सामने होंगी। मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे से होगी और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर ढाई बजे होगा। जो भी टीम जीतेगी, वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी। दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी। इस लिहाज से माना जा रहा है कि मैच रोमांचक होगा। भारतीय टीम इससे पहले साल 2005 और साल 2017 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन टीम को निराशा हाथ लगी थी। ऐसे में टीम इंडिया इस बार ‘चक दे’ के मूड में है।

वहीं, क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद पिछले 3 साल में किसी टीम ने दबदबा दिखाया है तो वह साउथ अफ्रीका है। इंटरनेशनल लेवल पर देश की मेंस और विमेंस टीमें 7 में से 5 ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। इतना ही नहीं, मेंस टीम ने तो इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर सालों पुराना चोकर्स का दाग भी धो लिया। अब देखना है कि साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम कमाल कर पाती है या नहीं? दक्षिण अफ्रीका का यह पहला फाइनल है।

3 2

👉फाइनल के लिए दोनों टीमें

🔹भारत- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेनुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हर्लीन देओल, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री।

🔹साउथ अफ्रीका- लौरा वोलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, एनेके बॉश, सुने लूस, मारिजान कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनरी डर्कसन, क्लोए ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, आयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, तूमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, कराबो मेसो।

5

👉चैंपियन टीम पर होगी पर पैसों की बारिश

इस बार मुकाबले का दांव सिर्फ ट्रॉफी तक सीमित नहीं है, जीत के साथ भारत पर पैसों की बारिश भी होने वाली है। करीब 25 साल बाद महिला विश्व कप को नया चैंपियन मिलेगा। आईसीसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले घोषणा की थी कि महिला वनडे विश्व कप 2025 की विजेता टीम को अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि मिलेगी। इस बार चैंपियन टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 39.55 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह इनामी राशि पिछले संस्करण यानी 2022 में हुए महिला वनडे विश्व कप की तुलना में चार गुना ज्यादा है।

✔️इनामी राशि का पूरा ब्योरा

🔹विजेता टीम 4.48 मिलियन ₹39.55 करोड़

🔹उपविजेता टीम 2.24 मिलियन ₹19.77 करोड़

🔹सेमीफाइनल हारने वाली टीमें 1.12 मिलियन (प्रत्येक) ₹9.89 करोड़

🔹ग्रुप स्टेज जीत 34,314 (प्रति मैच) ₹30.29 लाख

🔹5वां और 6ठा स्थान 0.7 मिलियन (प्रत्येक) ₹62 लाख

🔹7वां और 8वां स्थान 0.28 मिलियन (प्रत्येक) ₹24.71 लाख

🔹सभी भाग लेने वाली टीमें 0.25 मिलियन (प्रत्येक) ₹22 लाख

👉फाइनल में छाएगा सुनिधि चौहान की आवाज का जादू, शानदार लाइट-शो से जगमगाएगा मैदान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की मेजबानी में खेले जा रहे महिला विश्व कप के फाइनल को यादगार बनाने के लिए नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम तैयार है। यहां मशहूर फिल्मी गायिका सुनिधि चौहान अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी।

6

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि हिंदी फिल्म जगत की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान अपने गानों से दर्शकों और खिलाड़ियों का मनोरंजन करेंगी। इस दौरान शानदार लाइट-शो से स्टेडियम पूरी तरह जगमगाएगा। जानकारी के मुताबिक, फाइनल मैच की एक पारी समाप्त होने के जबरदस्त शो होगा जिसमें लेजर शो, 350 मास्ट कास्ट कलाकार और ड्रोन प्रदर्शन शामिल होंगे।

👉हार के गम का है एहसास, अब चखना है जीत का स्वाद – हरमनप्रीत

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारी पूरी टीम जोश से भरी हुई है। हमें 2005 और 2017 फाइनल में हार के गम का एहसास है। अब जीत का स्वाद चखना चाहते हैं। हरमनप्रीत ने कहा, जब आप वर्ल्ड कप फाइनल जैसे मंच पर हों, तो इससे बड़ा मोटिवेशन कुछ नहीं है। पूरी टीम तैयार है और एक-दूसरे का साथ दे रही है। सब एक-दूसरे के लिए दुआ कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि हम इस मैच के लिए कितने तैयार हैं। उन्होंने कहा कि टीम पिछले दो साल से इस दिन के लिए तैयारी कर रही हैं। हमने वर्ल्ड कप भारत में होने और यहां की कंडीशन को ध्यान में रखकर शुरुआत से तैयारी की थी। अब बस मैदान पर 100% देना है।

4 2

ghanty

Leave a comment