आसनसोल, 9 अगस्त 2025 —
आसनसोल ज़िला अस्पताल में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के बाहर एक महिला अचानक ज़मीन पर बैठ गई। पहले तो पार्किंग क्षेत्र के कर्मचारियों को लगा कि महिला किसी प्राकृतिक क्रिया के लिए बैठी हैं, लेकिन कुछ ही पलों में वहां का नज़ारा पूरी तरह बदल गया—महिला ने वहीं एक बच्ची को जन्म दे दिया।
प्रत्यक्षदर्शी और मोटरबाइक स्टैंड के कर्मचारी राजा दास ने बताया कि प्रसव के बाद महिला ने ब्लेड से नाल काटी और नवजात को वहीं छोड़कर जाने की कोशिश की। पार्किंग स्टाफ ने तुरंत महिला को रोक लिया और पूछताछ की, जिसमें पता चला कि वह आसन्सोल के रेल पाड़ इलाके की निवासी है।
महिला यह साफ नहीं बता पाई कि उसने नवजात को छोड़ने का प्रयास क्यों किया। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि महिला मानसिक तनाव या पारिवारिक दबाव में हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
स्टैंड के कर्मचारियों ने तुरंत नवजात और महिला दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के सुपर निखिल चंद्र दास ने बताया कि महिला अस्पताल में भर्ती मरीज नहीं थी, वह बाहर से आई थी और अस्पताल परिसर में ही प्रसव हुआ। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित भर्ती किया गया और फिलहाल दोनों स्वस्थ हैं।
अस्पताल परिसर में हुई इस घटना से लोग स्तब्ध हैं। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेज़ी से वायरल हो रही है, और लोग पार्किंग स्टाफ की तत्परता और मानवीय संवेदना की तारीफ़ कर रहे हैं।











