ताला बंद कमरे से पत्नी का शव, मासूम बेटे संग लापता हुआ पति!

single balaji

आसनसोल के जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फाड़ी अंतर्गत हिजलगड़ा गांव शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना से कांप उठा। यहां एक घर से महिला का ताला बंद कमरे में छुपाया गया शव बरामद हुआ।

जानकारी के मुताबिक, मृतका का पति वैद्यनाथ पात्र, जो मूलतः चुरुलिया फाड़ी क्षेत्र का निवासी है, लंबे समय से पत्नी और एक साल के बेटे के साथ हिजलगड़ा गांव में किराए के मकान में रह रहा था। शुक्रवार सुबह वह अचानक अपने मासूम बेटे को लेकर घर पर ताला जड़कर गायब हो गया। पूरे दिन घर में ताला बंद देख गांव वालों को शक हुआ।

जब पुलिस और स्थानीय लोग ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो पलंग के नीचे कपड़े से ढका महिला का शव देखकर सबके होश उड़ गए। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

गांव वालों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। आशंका जताई जा रही है कि पत्नी की हत्या कर वैद्यनाथ अपने बच्चे को लेकर फरार हो गया है। फिलहाल, जामुड़िया थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है।

यह घटना न केवल क्षेत्र में दहशत फैला रही है, बल्कि इसने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं—क्या यह एक सोची-समझी हत्या है या फिर किसी अन्य वजह से हुई मौत को छिपाने की कोशिश?

ghanty

Leave a comment