बिहार में किसकी सरकार? कल आएगा चुनावी फैसला

unitel
single balaji

👉 नीतीश करेंगे रिपीट या आएगी RJD और बाहुबलियों का क्या होगा? सारे सवालों के मिलेंगे जवाब

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इंतजार नतीजों का है। 14 नवंबर यानी कल इसके रिजल्ट आएंगे। बिहार की जनता के मन में क्या है? नीतीश कुमार रिपीट होंगे या 20 साल बाद RJD फिर वापसी करेगी। बाहुबलियों और उनके परिवार का क्या होगा। बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने में अब सिर्फ एक दिन बचा है। बिहार में पहली बार 67% वोटिंग हुई है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत 9% ज्यादा है। बिहार के 38 जिलों के लिए कुल 46 सेंटरों पर काउंटिंग होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम शुक्रवार 14 नवंबर को सुबह 9 बजे के करीब आने लगेगा। 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती कर परिणाम बताए जाएंगे। उसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे। हर विधानसभा के लिए यही शिड्यूल है। चुनाव परिणाम को लेकर धड़कनें इसलिए भी बढ़ी हुई हैं कि एग्जिट पोल ने एकतरफा इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार का एलान किया है, जबकि उसके बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने खुलकर कहा कि 18 नवंबर को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

1 15

इन दो बातों के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि वोटिंग का आंकड़ा अंतिम तौर पर जारी किया है। कहा तो गया है कि अभी यह आंकड़ा संशोधित हो सकता है, लेकिन यह लगभग अंतिम है। यह आंकड़ा कुछ हद तक एग्जिट पोल के एकतरफा एलान पर सवाल कर रहा है।

कहावत पलटेगी, तभी एग्जिट पोल होगा सही

कहा जाता है कि ज्यादा वोटिंग हमेशा मौजूदा सरकार के खिलाफ होता है। दूसरी तरफ विपक्ष लगातार कह रहा है कि महिलाओं को 10 हजार रुपए काम के लिए देने के नाम पर राज्य सरकार ने ऐन मौके पर एक तरह से उन्हें घूस दिया। वोटिंग के आंकड़े महिलाओं का बंपर मतदान तो दिखा रहे हैं, लेकिन एग्जिट पोल पर सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि एनडीए के गढ़ में भी इस बार जबरदस्त वोटिंग हुई है।

2 13

महागठबंधन के प्रभाव वाले जिलों में मतदान प्रतिशत के बढ़ने का फायदा उसे ही मिल जाए, लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को उस तरह से अपने प्रभाव वाले इलाकों में इसका फायदा मिलेगा?

ghanty

Leave a comment