👉राज्य सरकार ने जिला के लिए किया 2 करोड़ 5 लाख रुपए का फंड आवंटित
👉पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए प्रभावित परिवार को 1 लाख 20 हजार रुपए
आसनसोल : बाढ़ और बारिश जैसे आपदा प्रभावित लोगों को सोमवार को राज्य सरकार के स्तर से सरकारी सहायता प्रदान की गई। सिलीगुड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के 22 जिलों के बाढ़ और बारिश पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिले में आपदा प्रभावित 174 परिवारों को भी आर्थिक सहयोग दिया गया।
डीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, कानून व न्याय मंत्री मलय घटक, जिलाशासक एस. पोन्नाबलम, पुलिस आयुक्त सुनील चौधरी, आसनसोल के मेयर सह विधायक विधान उपाध्याय, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल अध्यक्ष सह पांडेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज उन सभी लोगों को आर्थिक मदद दी है, जिनका नुकसान हाल की बारिश और बाढ़ से हुआ था। उन्होंने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिले में भी कई ऐसे परिवार थे, जिन्हें इस योजना के तहत सहायता राशि दी गई है।
डीएम एस. पोन्नाबलम ने बताया कि बाढ़ और बारिश की वजह से पश्चिम बर्दवान जिले में 200 परिवार प्रभावित हुए थे। इनमें से 174 प्रभावित लोगों के लिए सहायता राशि मुहैया कराई गई है। इनके लिए कुल 2 करोड़ 5 लाख रुपए का आवंटन हुआ है। बाकी बचे आपदा प्रभावित परिवारों को भी जल्द सहायता प्रधान की जाएगी। पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए प्रभावित परिवार को 1 लाख 20 हजार रुपए तथा आंशिक से ज्यादा प्रभावित परिवारों को 70 हजार रुपए के आधार पर फंड आवंटित किया गया है।
पूरा आयोजन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से किया गया।












