बंगाल में SIR की तैयारियां तेज, 8 अक्टूबर को अधिकारियों संग होगी चुनाव आयोग की बैठक

single balaji

कोलकाता : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने दुर्गापूजा बीतते ही बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतिम चरण की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसका जायजा लेने उप चुनाव आयुक्त अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ आगामी मंगलवार को कोलकाता आ रहे हैं।

आयोग सूत्रों के अनुसार केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम आठ अक्टूबर को राज्य के समस्त चुनाव अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जरूरी बैठक करेंगे। बैठक में समस्त जिला चुनाव अधिकारियों व निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को शामिल होने को कहा गया है।

जिलाधिकारियों से चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने जिलाधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों से बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की नियुक्ति में नियमों के उल्लंघन पर रिपोर्ट मांगी है।

बीएलओ की नियुक्ति प्रक्रिया का होगा सत्यापन

आरोप है कि इन पदों पर स्थाई सरकारी कर्मचारियों के बदले व्यापक तौर पर तृणमूल नेताओं की नियुक्ति की गई है। आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को प्रत्येक बूथ में बीएलओ की नियुक्ति प्रक्रिया का सत्यापन करने का निर्देश दिया है।

4500 बीएलओ की नियुक्ति पर उठे हैं सवाल

लगभग 4,500 बीएलओ की नियुक्ति को लेकर पहले ही सवाल उठ चुके हैं। भाजपा ने भी आरोप लगाया है कि नियुक्तियों में नियमों का पालन नहीं किया गया।

ghanty

Leave a comment