👉 देखें दोनों ऑर्डर लिस्ट
कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के 5 अधिकारियों के तबादले का आदेश मंगलवार को जारी किया गया। ये सभी डीएसपी-एसीपी रैंक के पुलिस अधिकारी हैं। इसके साथ इंस्पेक्टर रैंक के भी 19 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया है।
डीआईजी (पर्सनल) द्वारा जारी इस आदेश में पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक के एसडीपीओ अफजल अबरार को पूर्व बर्दवान के कालना का एसडीपीओ बनाया गया है।
पूर्व बर्दवान के कालना में एसडीपीओ रहे शुभदीप घोष को पूर्व मेदिनीपुर में तमलुक का एसडीपीओ बनाया गया है।
हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी डॉ. मोहित मोल्लाह को पूर्व मेदिनीपुर का डीएसपी (डीएंडटी) बनाया गया है।
पूर्व मेदिनीपुर के डीएसपी (डीएंडटी) रहे अबुनूर होसैन को पूर्व मेदिनीपुर में ही एगरा का एसडीपीओ बनाया गया है।
वहीं पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में एसडीपीओ रहे देबी दयाल कुंडू को आईबी का संयुक्त सहायक निदेशक बनाया गया है।

इधर, मंगलवार को ही इंस्पेक्टर रैंक के 19 पुलिस अधिकारियों के भी तबादले का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश एडीजी व आईजीपी की ओर से जारी किया गया है। इनमें बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट, डायमंड हार्बर, पूर्व मेदिनीपुर, कृष्णानगर, चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट, हावड़ा ग्रामीण, पूर्व बर्दवान, बारासात पुलिस जिला और हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के इंस्पेक्टर शामिल हैं।

देखें 19 इंस्पेक्टरों की सूची👆











