पुलिस भर्ती की परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली का भंडाफोड़, बंगाल-झारखंड से 32 गिरफ्तार

single balaji

👉 स्कॉर्पियो, 10 सोने की चेन, 70 मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक वस्तुओं की हुई बरामदगी

कोलकाता/आसनसोल : पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की 11,749 पोस्ट के लिए भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर धांधली करने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बंगाल और झारखंड के कई इलाकों में की गई व्यापक कार्रवाई में कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें झारखंड के झरिया से 22 लोगों तथा बुदबुद से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई है। एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है। पकड़े गए 32 लोगों में से 14 परीक्षार्थी भी बताए जा रहे हैं, जो बंगाल के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस इन सबसे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।

यहां बता दें कि रविवार को पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने 11,749 पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट शामिल हुए। आसनसोल के साथ-साथ राज्य में दूसरी जगहों पर कई परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

क्या-क्या हुई बरामदगी

🔹परीक्षा से जुड़े कई दस्तावेज और प्रश्न-पत्र

🔹धनबाद के बलियापुर से एक संदिग्ध स्कॉर्पियो

🔹कुल 272 एडमिट कार्ड

🔹70 मोबाइल फोन

🔹पहचान पत्र

🔹ATM कार्ड

🔹पासबुक

🔹चेकबुक

🔹नोटबुक

🔹ब्लूटूथ डिवाइस

🔹40 रिस्ट वाच (कलाई घड़ियां)

🔹मोबाइल चार्जर

🔹एक कार्टून पेन

🔹10 सोने की चेन

🔹स्टेशनरी और अन्य दस्तावेज

🔹बुदबुद से दो गाड़ियां और एक पानी का टैंकर

कहां-कहां से हुईं गिरफ्तारियां

🔹झारखंड में झरिया थाना अंतर्गत बंधन लॉज से 22 लोगों की गिरफ्तारी

🔹गिरोह में शामिल एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल का, दूसरा ड्राइवर धनसार का निवासी

🔹पांच लोग टेंट बनाने वाले और एक होटल संचालक का कर्मचारी

🔹बुदबुद के देवशाल ग्राम पंचायत के कलमडांगा गांव से 10 लोगों की गिरफ्तारी

कैसे की जा रही थी धांधली

श्राद्ध समारोह के नाम पर खेत में पंडाल बनाकर उसके अंदर से काम कर रहा था गैंग

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा

बर्दवान रेंज के DIG श्याम सिंह और पुलिस अधीक्षक सायक दास ने अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स का दौरा किया। 

ghanty

Leave a comment