मां विदा हो गई और लोगों ने फिर जस्टिस कि मांग रखना शुरू कर दिया l हालांकि पूजा में भी लोगों ने अभ्या को नहीं भुला था l इस वजह से इसबार दुर्गा पूजा में पहले कि तरह भीड़ देखने को नहीं मिली l एकादशी की पूर्व संध्या पर महिलाएं और पुरुष सभी मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर न्याय की मांग करते दिखें l चितरंजन चौराहा नंबर 24 पर कई लोगों ने राज्य भर में पीड़ितों पर हुए जुल्म के विरोध में अपराधियों पर मुकदमा चलाने और दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर विरोध सभा करने के साथ ही मोमबत्तियों को हाथ में लिए विरोध जताया l