[metaslider id="6053"]

पानी समस्या को लेकर स्थानियों ने किया पार्षद का घेराव

बीते कई दिनों से इलाके में जल संकट गहरा गया है l जिसे लेकर इलाका वासियो में आक्रोश है l आज स्थानियों ने स्थानीय पार्षद का घर घेराव किया l आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 103 के हाटिनाल इलाके के निवासियों ने पार्षद पर आरोप लगाया कि 30 लाख रुपये का फण्ड मिलने के बाद भी पार्षद ने इस क्षेत्र का कोई विकास का कार्य नहीं किया है l दूसरी ओर स्थानीय पार्षद तारक नाथ ढीबर ने कहा कि सड़क का काम हो चुका है और क्षेत्र में लाइट लगाने का काम किया जा रहा है l इसके अलावा आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों से पानी की समस्या को लेकर बात की जा रही है और नगर निगम बोर्ड की बैठकों में भी पानी की समस्या को उठाया गया है. दूसरी ओर आसनसोल नगर निगम के 10 नंबर गांव के चैतन्य माझी ने कहा कि पेयजल की समस्या से नगर निगम को अवगत कराया गया है l साथ ही हम पानी की समस्या का भी जल्द समाधान कर सकेंगे l तीन साल से क्षेत्रवासियों की शिकायत, इलाके में लाइट की व्यवस्था नहीं, काली पूजा और दिवाली अंधेरे में बीतेगी, यह सवाल बना हुआ था l

ghanty

Leave a comment