आसनसोल (पश्चिम बर्दवान) / संजीब कुमार यादव:
आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 19 (कुल्टी बोरो 8) अंतर्गत सुभाष पड़ा इलाके में भीषण बारिश के बाद जलजमाव ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, गलियों में घुटनों तक पानी भर गया है और करीब 100 से अधिक परिवारों के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं।
स्थायी समाधान नदारद, नाराज़ हैं लोग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या हर साल बारिश के मौसम में सामने आती है, लेकिन आज तक इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। गंदगी, बदबू और मच्छरों का प्रकोप अब बीमारियों को भी न्योता दे रहा है।
बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए त्रासदी
बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, बुज़ुर्गों का घर से निकलना मुश्किल है और दिहाड़ी मजदूरों को रोज़ी-रोटी कमाने के लिए घुटनों तक पानी में चलकर जाना पड़ रहा है। महिलाएं घर में कैद होकर रह गई हैं।
पार्षद पर निष्क्रियता का आरोप
स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पार्षद की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “पार्षद को कई बार फोन किया, मिलकर भी बताया, लेकिन कोई स्थायी उपाय नहीं हुआ। वे केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं।”
भाजपा नेता टिंकू वर्मा ने किया दौरा
इसी बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता टिंकू वर्मा बारिश के बीच सुभाष पड़ा पहुंचे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि वह यह मुद्दा आसनसोल नगर निगम के मेयर के समक्ष उठाएंगे और जल्द समाधान के लिए लिखित आवेदन देंगे।
वर्मा ने यह भी कहा:
“यह सिर्फ जलजमाव नहीं, बल्कि स्थानीय प्रशासन की नाकामी का नतीजा है। मैं सुनिश्चित करूंगा कि इलाके में जल्द से जल्द सुदृढ़ नाली, सड़क और जलनिकासी व्यवस्था की जाए।”
मास पिटीशन का सहारा, संघर्ष तेज
स्थानीय निवासी छोटन राम ने बताया कि बूथ नंबर 25 के लोग भारी बारिश के बीच कुल्टी बोरो कार्यालय पहुंचे और एक जन याचिका (मास पिटीशन) सौंपा। इस याचिका पर विक्रम पटेल, रामजी साव, दिनेश कुमार सहित कई स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर किए।
बड़ा आंदोलन की चेतावनी
लोगों ने साफ कहा है कि यदि अबकी बार समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर बड़ा जनांदोलन करेंगे।