City Today News

वार्ड 47 में 4 हाईमास्ट लाइट लगने से इलाके में उत्साह

आसनसोल नगर नुगाम अंतर्गत 47 नम्बर वार्ड के विभिन्न 4 जगह पर हाईमस्ट लाइट लगाया गया है l कल वार्ड के पार्षद सह 4 नम्बर बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ने इसका टेस्ट किया l राजेश तिवारी ने बताया कि माननीय मंत्री मलय घटक के निर्देश पर वार्ड 47 में 4 जगहों पर हाईमस्ट लाइट लगाया गया है l इससे इलाके के लोगों को लाभ होगा l अक्सर ये इलाका अँधेरे में डूबा रहता था, अब यंहा रौशनी होंगी l पूजा के बढ़ मंत्री स्वंम इसका उद्घाटन करेंगे l उन्होंने बताया लगभग 4 लाख 30 हजार कि लागत से यह लाइट लगाया गया है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment