वार्ड 43 तृणमूल पार्टी कार्यालय में कम्बल वितरण

आसनसोल नगर निगम के कानूनी सलाहकार रबीउल इस्लाम के नेतृत्व में 43 नम्बर वार्ड आश्रम मोड़ पार्टी ऑफिस में जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया गया l यंहा लगभग 600 जरुरतमंदो को कम्बल वितरण किया गया l आसनसोल नगर निगम के अप मेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी मुख्यरूप से उपस्थित थे l उन्ही के हाथों लोगों में कम्बल बाँटा गया l इस कार्यक्रम के बारे में रबीउल इस्लाम ने बताया की हमारी पार्टी ऑफिस में वर्ष भर, हर वक़्त सामाजिक कार्य किये जाते रहते हैं l हर वर्ष ठंडा के मौसम में हमलोग कम्बल वितरण करते हैं इसबार 600 लोगों को कम्बल दिया जा रहा हैं l मंत्री मलय घटक, हमारे अभिभावक के सलाह पर हमलोग हर वक़्त लोगों के साथ रहने की पूरी कोशिस करते हैं l आनेवाले 14 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा l हमलोगो की जितनी सामर्थ्य हैं हमलोग हमेसा लोगो की मदद करते रहेंगे l

ghanty

Leave a comment