आसनसोल नगर निगम के कानूनी सलाहकार रबीउल इस्लाम के नेतृत्व में 43 नम्बर वार्ड आश्रम मोड़ पार्टी ऑफिस में जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया गया l यंहा लगभग 600 जरुरतमंदो को कम्बल वितरण किया गया l आसनसोल नगर निगम के अप मेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी मुख्यरूप से उपस्थित थे l उन्ही के हाथों लोगों में कम्बल बाँटा गया l इस कार्यक्रम के बारे में रबीउल इस्लाम ने बताया की हमारी पार्टी ऑफिस में वर्ष भर, हर वक़्त सामाजिक कार्य किये जाते रहते हैं l हर वर्ष ठंडा के मौसम में हमलोग कम्बल वितरण करते हैं इसबार 600 लोगों को कम्बल दिया जा रहा हैं l मंत्री मलय घटक, हमारे अभिभावक के सलाह पर हमलोग हर वक़्त लोगों के साथ रहने की पूरी कोशिस करते हैं l आनेवाले 14 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा l हमलोगो की जितनी सामर्थ्य हैं हमलोग हमेसा लोगो की मदद करते रहेंगे l