City Today News

monika, grorius, rishi

बाउल संगीत के माध्यम से बाउल गयक स्वप्न दत्ता ने मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक

IMG 20240508 WA0060

बुधवार आसनसोल के रविन्द्र भवन परिसर में केंद्र और राज्य चुनाव आयोग के बाउल कलाकार ने अपने सुमधुर संगीत के जरिये लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया l आज पूरे देश में चुनाव के वक़्त झमेला, मारपीट कत्लेआम को लेकर पश्चिम बंगाल का नाम सबसे ऊपर देखा जाता है l चुनाव के वक़्त पूरे देश की मीडिया की नजर पश्चिम बंगाल की ओर रहती है l इसबार लोकसभा चुनाव में देश के सभी राज्यों की अपेक्षा बंगाल में सबसे ज्यादा केंद्रीय बल तैनात किया गया है l इसके बावजूद तीन चरणों के मतदान में हिंसा देखने को मिला l इसलिए बाउल संगीत के माध्यम से लोगों को चुनाव में हिंसा के बिरुद्ध जागरूक करने के उद्देस्य से बाउल गायक स्वपन दत्ता बाउल राज्यभर में घूम घूम कर बाउल संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहें है l

IMG 20240508 WA0063

उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव में हिंसा पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को और सख्त होना पड़ेगा, पुलिस को अपनी जिम्मेदारी से कार्य करना पड़ेगा और लोगों को भी जागरूक होना होगा l गर्मी को दरकिनार कर के घर से निकलकर मतदान करना पड़ेगा l एक भी वोट जाया नहीं जाना चाहिए l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment