City Today News

छठ पर्व 2024: कुल्टी के पारबेलिया घाट पर हाईटेक सुरक्षा, ड्रोन और CCTV से पहरा

कुल्टी से सत्येन्द्र यादव के रिपोर्ट : छठ पर्व के पावन अवसर पर भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासनिक तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सोमवार को रघुनाथपुर के एसडीओ विवेक पंकज, एसडीपीओ रोहद शेख, नितुरिया पंचायत समिति अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव, नितुरिया बीडीओ प्रबीर कुमार सिंहा, नितुरिया थाना प्रभारी मिलन मन्ना और छठ कमेटी के सदस्यों ने पारबेलिया घाट का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया।

इस निरीक्षण के दौरान, एसडीपीओ रोहद शेख ने घोषणा की कि छठ घाटों पर सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक इंतजाम किए गए हैं। घाट पर आने वाले छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया है, साथ ही पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शेख ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।”

सुरक्षा में आधुनिकता: ड्रोन और महिला पुलिस के लिए विशेष टेंट

पंचायत समिति अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव ने बताया कि इस बार सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि भीड़ पर उच्च स्तर से निगरानी रखी जा सके। महिलाओं की सुविधा के लिए घाट पर विशेष ड्रेस बदलने के स्थान भी बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गाइड रेलिंग की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि किसी को पानी में फिसलने या गिरने का खतरा न हो। यादव ने आश्वासन दिया कि पंचायत समिति और सालतोड़ ग्राम पंचायत इन व्यवस्थाओं को जल्द पूरा करेंगे।

पुलिस बल तैनाती और सफाई पर विशेष ध्यान

इस बार घाट पर महिला पुलिस टेंट लगाने की भी योजना बनाई गई है। एसडीपीओ ने बताया कि सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही, घाटों की साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जाएगा ताकि छठ व्रतियों को पूजा के दौरान स्वच्छ और सुरक्षित माहौल मिले। श्रद्धालुओं के लिए यह इंतजाम निश्चित ही एक संतोषजनक पहल है जो छठ पर्व के महत्त्व को और भी बढ़ाता है।

City Today News

ghanty

Leave a comment