City Today News

छठ पर्व के दौरान बराकर में ट्रैफिक कंट्रोल, नो-एंट्री और चौबीस घंटे निगरानी

कुल्टी, सत्येंद्र यादव की रिपोर्ट: छठ पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सोमवार को बराकर फाड़ी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें छठ पूजा की छह समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता बराकर फाड़ी प्रभारी सुकांत दास ने की और सुरक्षा के विस्तृत इंतजामों की जानकारी दी।

बैठक में सुकांत दास ने कहा कि बराकर रेलवे पुल के पास खतरनाक स्थानों को चिन्हित किया जाएगा और वहां गोताखोरों और नाव की व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही, सीपीभीएफ जवानों के साथ स्थानीय पुलिस और बचाव दल भी तैनात रहेगा। चिरकुंडा पुल से मनबड़िया नदी घाट तक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि भक्तों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बार पुलिस की विशेष नजर पाकेटमार और उच्चकों पर भी रहेगी।

बराकर शहर में ट्रैफिक नियंत्रण, छठ पर्व पर नो-इंट्री लागू

ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी एमडी अली ने जानकारी दी कि सात नवंबर सुबह आठ बजे से लेकर आठ नवंबर सुबह दस बजे तक बराकर शहर में नो-इंट्री लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि बराकर एक भीड़भाड़ वाला शहर है और झारखंड से भी लोग छठ की खरीदारी करने आते हैं, इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हनुमान चढ़ाई से लेकर बेगुनिया बाजार, स्टेशन रोड और कल्याणीश्वरी रोड में ट्रैफिक गार्ड चौबीस घंटे तैनात रहेंगे।

छठ पूजा समितियों के सदस्य और प्रमुख लोग रहे मौजूद

बैठक में ग्वाला पट्टी छठ पूजा समिति के सुरेंद्र यादव, संजीब यादव, हॉस्पिटल रोड समिति के दीनानाथ दास, कल्याणेश्वरी समिति के पप्पू सिंह और अन्य छठ पूजा समितियों के कई सदस्य भी उपस्थित थे। इसके साथ ही पार्षद जोगा मंडल, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, टीएमसी नेता सुब्रतो भादुड़ी सहित क्षेत्र के प्रमुख लोग भी इस बैठक में मौजूद रहे।

छठ पूजा की सुरक्षा को लेकर इस बार प्रशासन ने हर तरह से पूरी तैयारियां कर रखी हैं, ताकि श्रद्धालुओं को पर्व के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

City Today News

ghanty

Leave a comment