City Today News

कलकत्ता के नए पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा, विनीत गोयल नवान्ना को क्या जिम्मेदारी दी गई?

मनोज वर्मा कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त बनाये गये l वह फिलहाल राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हैं l कोलकाता के निवर्तमान मेयर विनीत गोयल को राज्य सरकार ने एडीजी (एसटीएफ) के पद पर तैनात किया है l प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों की मांग के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल विनीत गोयल को नगरपाल पद से हटाने की घोषणा की l इससे पहले विनीत गोयल एडीजी एसटीएफ के पद पर कार्यरत थे l 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज वर्मा को राज्य सरकार ने पिछले दिनों विभिन्न अशांत क्षेत्रों का प्रभारी बनाकर भेजा है l पूर्व में जंगलमहल में माओवादियों के दमन में मनोज कुमार वर्मा ने प्रमुख भूमिका निभाई थी l जब माओवादी सक्रिय थे तब उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाली थी l माओवादी नेता किशनजी के साथ मुठभेड़ के दौरान मनोज कुमार वर्मा ने काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स की भी कमान संभाली थी l अशांत बैरकपुर को शांत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उन्हें बैरकपुर का पुलिस आयुक्त भी बनाया गया था l इसके अलावा डीसी नॉर्थ की जिम्मेदारी दीपक सरकार को दी गई है l कल मुख्यमंत्री ने अभिषेक गुप्ता को डीसी नॉर्थ के पद से हटाने की घोषणा की थी l अभिषेक गुप्ता को ईएफआर की दूसरी बटालियन के कमांडेंट का पद दिया गया है l जो पुलिस सर्किल में अपेक्षाकृत महत्वहीन पद के रूप में जाना जाता है l जावेद शमीम को एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है l ज्ञानवंत सिंह को एडीजी (आईबी) के पद पर तैनात किया गया है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment