शिक्षा के सितारों को मिलेगा सम्मान: विद्या रत्न आइकन अवार्ड्स 2025 आसनसोल में

single balaji

कोलकाता | 22 मई 2025
इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल द्वारा आयोजित विद्या रत्न आइकन अवार्ड्स 2025 (सीजन-11) इस बार पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आयोजित होने जा रहा है। यह समारोह 13 जुलाई (रविवार) को भव्य रूप से रवींद्र भवन, आसनसोल में संपन्न होगा। संस्था के इंटरनेशनल चेयरमैन संजय सिन्हा ने कोलकाता प्रवास के दौरान मीडिया को इसकी जानकारी दी।

🎓 शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मिलेगा सम्मान
इस पुरस्कार समारोह में देशभर के मेधावी विद्यार्थी, शिक्षाविद, प्राचार्य, शिक्षक, विद्यालय, कॉलेज, और शिक्षण संस्थानों को शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए विद्या रत्न आइकन अवार्ड्स 2025 से नवाज़ा जाएगा।

🗣️ संजय सिन्हा का बड़ा बयान: “अशिक्षा अपराध को जन्म देती है”
श्री सिन्हा ने कहा:

“आज भी समाज का एक बड़ा तबका शिक्षा से वंचित है। अशिक्षा ज़हालत को बढ़ाती है और ज़हालत अपराध को। इसलिए यह हमारे पढ़े-लिखे समाज की जिम्मेदारी है कि वह इस वर्ग को शिक्षा से जोड़ने में सहयोग दे।”

🌍 भारत-नेपाल में चला रहे हैं शिक्षा अभियान
संजय सिन्हा ने बताया कि उनकी टीम भारत और नेपाल के छोटे कस्बों में जाकर निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है और जल्द ही यह अभियान दूसरे देशों में भी शुरू किया जाएगा।

🎤 पत्रकारों को भी मिलेगा विशेष सम्मान
इस वर्ष मीडिया जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कुछ चयनित पत्रकारों को भी इस मंच से विशेष सम्मान दिया जाएगा।

📅 पिछले आयोजनों की झलक

  • 2023: दुर्गापुर में सफल आयोजन
  • 2024: मुंबई में इंडो-इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स सीजन-2
  • 2025: अब आसनसोल की बारी

🫱 सभी वर्गों से सहयोग की अपील
संजय सिन्हा ने सभी वर्ग के लोगों से इस अभियान में जुड़ने और सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि “शिक्षा सभी का अधिकार है और हम सब मिलकर ही समाज को शिक्षित, सुरक्षित और समृद्ध बना सकते हैं।”

ghanty

Leave a comment