अभूतपूर्व: 350 मेधावियों को मिला ‘विद्या रत्न अवार्ड’, आसनसोल बना गवाह

unitel
single balaji

आसनसोल:
शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने रविवार की शाम आसनसोल के रवींद्र भवन सभागार में ‘विद्या रत्न: मेगा एजुकेशन आइकन अवार्ड – सीजन 11’ का भव्य आयोजन कर शिक्षा, समर्पण और सफलता का उत्सव मनाया। इस विशेष समारोह में 52 स्कूलों के लगभग 350 टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

efd08dc4 894c 4cfa 996d 0c6d5a1e5bab

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत से हुई, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति से भर दिया। मुख्य अतिथि स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज (रामकृष्ण मिशन), ECL अस्पताल के सीएमओ डॉ. मोहम्मद फैज अहमद, संस्था के इंटरनेशनल चेयरमैन संजय सिन्हा, और अन्य विशिष्टजनो ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।

1e515c28 d8fe 4803 821f 138f6fe0fca4

चेयरमैन संजय सिन्हा ने विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच, मानवता और अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा –

“सबसे पहले अच्छा इंसान बनो, फिर डॉक्टर, इंजीनियर या पत्रकार बनना आसान होगा।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि संस्था शीघ्र ही एक नि:शुल्क एजुकेशन काउंसलिंग सेंटर की शुरुआत करेगी, जिससे ग्रामीण और वंचित बच्चों को सही मार्गदर्शन मिल सके।

2d21bae1 1e24 4497 8639 241fb9a1968c

🏆 इनका हुआ सम्मान:

  • 350 छात्र-छात्राओं को ‘विद्या रत्न आइकन अवार्ड 2025’ से नवाज़ा गया।
  • पत्रकारिता क्षेत्र से सज्जन पारीक, दिनेश पांडे, विकास चंद्र, और वसीम खान को सम्मानित किया गया।
  • शिक्षा और चिकित्सा जगत से प्रो. डॉ. आलोक सत्संगी, डॉ. विजय मंडल, डॉ. अमृता भट्टाचार्य, डॉ. सौरदीप चटर्जी, प्रो. राहुल श्याम, कृष्ण कुमार यादव, सोमनाथ नियोगी, जय घोष, सौम्यदीपा दास, सौमिक चौधरी, और आशीर्वाद फाउंडेशन के सौम्य साधु को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

🙌 आयोजन की जान:

इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में संस्था के कौशिक रॉय चौधुरी (दुर्गापुर), अमित सिंह, दीपांजना कुंडू, अभिषेक दास, शुभम शर्मा, प्रियव्रत सरकार, पापिया मित्रा, रिंकू बाध्यकर सहित दर्जनों युवाओं की अहम भूमिका रही।

ghanty

Leave a comment