बराकर : रिपोर्ट: संजीब कुमार यादव — बराकर हनुमान चढ़ाई की रहने वाली विदिशा पोद्दार ने कोस्ट मैनेजमेंट एकाउंटिंग (CMA) परीक्षा में पश्चिम बंगाल में प्रथम स्थान और राष्ट्रीय स्तर पर 38वां रैंक हासिल कर पूरे राज्य और शहर का मान बढ़ाया है। यह उपलब्धि बराकर के इतिहास में पहली बार दर्ज हुई है।
📚 विदिशा की सफलता की कहानी
विदिशा, स्वर्गीय विकास पोद्दार और मां संगीता पोद्दार की लाडली, बचपन से ही मेधावी रही हैं। उनके चाचा नवीन पोद्दार ने बताया कि सीएमए में दाखिला लेते समय इंट्रेंस एग्जाम में बेहतर अंक लाने पर उन्हें स्कॉलरशिप मिली, जिसके जरिए उन्होंने आसनसोल और फिर कोलकाता से पढ़ाई पूरी की।
विदिशा ने फोन पर बताया —
“मैं दुनियाभर में हो रहे इंश्योरेंस से जुड़े बदलावों पर रिसर्च करना चाहती हूं। खासकर हमारे देश के ग्रामीण लोग अभी भी इंश्योरेंस के महत्व से अनजान हैं। इस क्षेत्र में काम करने से न सिर्फ आम लोगों को, बल्कि सरकार को भी लाभ मिलेगा।”
🎉 शहर में जश्न का माहौल
विदिशा के राज्य में प्रथम आने की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदार और शहर के लोगों से बधाइयों का तांता लग गया। बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा —
“विदिशा की उपलब्धि न केवल बराकर बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने शहर का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज कर दिया है।”











