तुलसी पूजन दिवस पर रानीगंज में विहिप ने बांटे 100 तुलसी पौधे

single balaji

रानीगंज: सनातन संस्कृति की आस्था, पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता का संदेश लेकर तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) रानीगंज प्रखंड की ओर से गुरुवार को एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के सामने बाजार क्षेत्र से गुजरने वाले लगभग 100 राहगीरों के बीच तुलसी के पौधे वितरित किए गए

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को तुलसी के धार्मिक, औषधीय और पर्यावरणीय महत्व से अवगत कराना था। पौधा वितरण के दौरान राहगीरों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद आसनसोल जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, जिला सह-सचिव तेज प्रताप सिंह, रानीगंज प्रखंड सचिव विश्वजीत गोराई के साथ-साथ रितेश दत्ता, रोहन सिंह, बिहू मंडल, अमित प्रजापति, नितेश सिन्हा, पिंटू यादव, धीरज गोप, निहाल राम तथा दुर्गा वाहिनी की ईशा यादव और अर्चिता साव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हर वर्ष तुलसी पूजन दिवस का आयोजन करती आ रही है। यह दिन अत्यंत पवित्र है और हर भारतीय को इसके महत्व को समझने की आवश्यकता है।
उन्होंने इस अवसर पर सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को भी नमन किया और कहा कि उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

मनीष कुमार शर्मा ने गुरु गोविंद सिंह जी के कथन को स्मरण करते हुए कहा,
“यदि वृक्ष से एक पत्ता गिर जाए तो वृक्ष समाप्त नहीं होता। गुरु गोविंद सिंह जी चाहते थे कि सनातन धर्म से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति इतना सशक्त बने कि सवा लाख आततायियों का सामना कर सके।”
उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों पर चलने और धर्म, संस्कृति व राष्ट्र की रक्षा के लिए सजग रहने की अपील की।

कार्यक्रम के माध्यम से तुलसी के संरक्षण के साथ-साथ संस्कृति, इतिहास और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया।

ghanty

Leave a comment