आर्य संघ की काली पूजा में दिखी एकता-भाईचारा, मंत्री ने किया उद्घाटन

single balaji

आसनसोल : आसनसोल के हट्टन रोड स्थित आर्य सरणी में आर्य संघ की काली पूजा आयोजन का यह 33वां वर्ष है। इस वर्ष की पूजा भव्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रविवार की देर शाम को काली पूजा का उद्घाटन राज्य के कानून व न्याय मंत्री मलय घटक समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। मंत्री ने फीता काटकर और दीप जलाकर पूजा का उद्घाटन किया।

WhatsApp Image 2025 10 19 at 9.47.58 PM

बता दें कि आर्य संघ की काली पूजा में एकता की बेहद दिल छू लेने वाली मिसाल देखने को मिलती है। यहां तीन दशक से काली पूजा में हिन्दू, मुस्लिम, सिख सहित विभिन्न समुदाय के लोग एकता और भाईचारे के साथ सम्मिलित होते हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान इलाके की सौकड़ों गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। मंत्री के हाथों साड़ी पाकर गरीब महिलाओं ने आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

WhatsApp Image 2025 10 19 at 9.49.09 PM

इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी उर्फ बंटी, वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल्ल उर्फ पप्पू, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, कुलदीप सिंह सलूजा, जगदीश शर्मा, सतीश चंद्रा, मुकेश शर्मा, आर्य संघ क्लब के राकेश शर्मा, राजू सलुजा, सोनी सलुजा, सुनील जायसवाल, सौरभ साहा, मो. राशिद, मो. नौशाद, मुन्ना शर्मा, लकी अरोड़ा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी अतिथियों को उत्तरीय ओढ़कर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 19 at 9.49.07 PM

ghanty

Leave a comment