कांकसा, 8 अगस्त 2025 —
शुक्रवार दोपहर मोलानदिघी के विष्णुपुर बस स्टैंड पर अचानक अफरा-तफरी मच गई जब चोरी के शक में दो युवकों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा।
आरोप है कि एक युवक डंपर पर चढ़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था, जबकि उसका साथी बाहर बाइक पर तैयार खड़ा था। जैसे ही लोगों को शक हुआ, डंपर पर चढ़े युवक को खींचकर नीचे उतार लिया गया और बाइक पर मौजूद साथी को भी भागने से पहले पकड़ लिया गया।
गुस्साई भीड़ ने दोनों को घेर लिया, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ समझदार लोगों ने उन्हें गंभीर पिटाई से बचा लिया। बस कुछ थप्पड़ पड़े, वरना हालात और बिगड़ सकते थे।
सूचना मिलते ही मोलानदिघी पुलिस फौरन पहुंची और एक मोटरसाइकिल समेत दोनों को थाने ले गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक दुर्गापुर के काशीपुर इलाके के रहने वाले हैं।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वे चोरी करने आए थे या किसी और इरादे से इलाके में घूम रहे थे। इलाके में इस घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण है और लोगों में पुलिस की चौकसी पर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से रात में संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, और पुलिस गश्त में लापरवाही बरत रही है। अगर समय रहते सतर्कता नहीं बढ़ाई गई, तो चोरी-डकैती की वारदातें बढ़ सकती हैं।












