केएसटीपी रोड पर भिड़े दो पूलकार ड्राइवर, हाथापाई के बाद पथराव में एक छात्र जख्मी

single balaji

आसनसोल : मामूली विवाद को केंद्र कर मंगलवार को दो पूलकार चालकों में जमकर हाथापाई हुई। विवाद इतना बढ़ा कि ईंट-पत्थर तक चलाए जाने लगे। इसी दौरान पत्थर का एक टुकड़ा वहां से गुजर रहे एक छात्र को लग गया। इसके बाद तनाव फैल गया। बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। यह घटना आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप प्रोजेक्ट (केएसटीपी) रोड पर हुई।

बताया जा रहा है कि दो पूलकार चालक अपने वाहन में स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे थे। उसी समय पास से एक कार गुजर रही थी। अचानक एक पूलकार से कार की टक्कर होते-होते बची। इसी को लेकर दोनों पूलकार के ड्राइवर आपस में उलझ गए। दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। खूब हाथापाई भी हुई। इसी दौरान एक पूलकार ड्राइवर ने ईंट उठाकर दूसरी पूलकार पर मार दी, जो दूसरे पूलकार में सवार एक स्टूडेंट को जा लगी। उस छात्र को हल्की चोट आई है।

मामला बढ़ने पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने दोषी पूलकार ड्राइवर को जमकर लताड़ लगाई। इसके बाद उस ड्राइवर ने गुस्साए लोगों के सामने माफी मांगी। इसके बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ।

कालीपहाड़ी मोड़ पर बस की चपेट में आने से बचा बाइक सवार

मंगलवार की दोपहर दो बजे के करीब आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत काली पहाड़ी मोड़ पर एक बाइक सवार एक मिनी बस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। मिनी बस रानीगंज से आसनसोल शहर में प्रवेश कर रही थी। उसी समय एक बाइक सवार वहां से गुजर रहा था। अचानक से बस-बाइक में भिड़ंत हो गई। मौके पर फौरन भीड़ जुट गई। नाराज बाइक सवार ने बस ड्राइवर को बस से उतार कर पीटने की धमकी देने लगा। पास ही मौजूद ट्रैफिक पुलिस और सीवीएफ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया।

ghanty

Leave a comment