[metaslider id="6053"]

अन्यत्रित होकर दमागरिया रेलवे पुल से सटे सड़क के किनारे ट्रक पलटी

आसनसोल के कुल्टी थाना के चौरंगी चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सड़क दुर्घटना, गेहूं से लदा एक 12 पहिया ट्रक पलट गया l ट्रक के चालक बिल्टू यादव ने बताया कि वो गेंहू लदा ट्रक लेकर बिहार से कोलकाता धूलागढ़ जा रहा था। रास्ते में पीछे से आ रही ट्रक ओवरटेक कर आगे बढ़ रहा था उसे जगह देने के लिए मेने अपनी ट्रक साइड में दबाया तो ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर दमागरिया रेलवे पुल से सटे सड़क के किनारे पलट गया। हालांकि, ट्रक चालक और साथ जा रहें लोग सुरक्षित हैं किन्तु ट्रक और मॉल का नुकसान हो गया है l

ghanty

Leave a comment