मरीचकोटा में हाईवे किनारे पलटी ट्रक, सेब लूटने की मची होड़…देखें वीडियो

single balaji

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत मरीचकोटा के पास हाईवे के किनारे एक बड़ी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान ट्रक में लदे सेब के कार्टन सड़क पर बिखर गए। कार्टन से भरे सेब को लूटने के लिए इलाके के लोगों में होड़ मच गई। बड़ी संख्या में लोग सेब भरे कार्टन ले जाते देखे गए। जिसे जो भी सामान मिला, उसमें भर-भर कर सेब ले गए।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि ट्रक में सेब की लोडिंग नासिक (महाराष्ट्र) से हुई थी, जो नॉर्थ-ईस्ट की ओर ले जाई जा रही थी। रविवार की देर शाम को ही यह ट्रक नेशनल हाईवे-19 से गुजर रही थी। नॉर्थ थाना अंतर्गत मरीचकोटा में श्मसान काली मंदिर के पास सर्विस रोड के किनारे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इलाके के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

सोमवार की दोपहर ट्रक मालिक मौके पर पहुंचा और ट्रक को अनलोड करना शुरू कराया। इसी दौरान ट्रक से काफी संख्या में सेब से भरे कार्टन बाहर आ गिरे। बड़ी संख्या में सेब भी लुढ़क कर रोड पर आ गए। जब लोगों की नजर लाल-लाल सेब पर गई तो सबके मुंह में पानी भर गया। बस लोगों ने आव देखा न ताव, मच गई होड़ और सेब लूटने को जुट गई भीड़। पहले तो ट्रक मालिक और ड्राइवर ने लोगों को हटाने की कोशिश की पर भीड़ के साथ सेब इतने इतने ज्यादा थे कि कोई कुछ न कर सका।

ghanty

Leave a comment