City Today News

झारखंड ने भी की बंगाल के ट्रकों की एंट्री पर रोक, तनाव बढ़ा!

आसनसोल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश के अनुसार झारखंड से आने वाले मालवाहक वाहनों की पश्चिम बंगाल में एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इस आदेश के बाद डुबीडी चेक पोस्ट पर कई ट्रक खड़े हैं, जिनमें से कई में माल खराब होने का खतरा है। वहीं, इस रोक के चलते आम जनता को भी जाम का सामना करना पड़ रहा है।

झारखंड में भी पश्चिम बंगाल के ट्रकों पर लगी रोक

ममता बनर्जी के इस फैसले के विरोध में झारखंड के लोगों ने भी बंगाल से आने वाले वाहनों को रोक दिया है। झारखंड के संतोष कुमार नाम के नेता ने सख्त ऐलान किया कि जब तक बंगाल सरकार मालवाहकों की एंट्री की इजाजत नहीं देती, तब तक बंगाल के वाहन भी झारखंड में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन और सड़क जाम

इस घटना के विरोध में कम्युनिस्ट पार्टी के लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं और झंडे लेकर सड़क जाम कर दी गई है। डुबीडी चेक पोस्ट पर हंगामा बढ़ता जा रहा है, जहां अब आम जनता भी प्रदर्शन में शामिल हो रही है। संतोष कुमार ने आरोप लगाया कि कभी आलू के ट्रकों पर रोक लगाई जाती है, तो कभी डीवीसी से पानी छोड़ा जाता है, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

प्रदर्शनकारियों की धमकी

संतोष कुमार ने कहा, “जब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना आदेश वापस नहीं लेतीं, तब तक झारखंड से बंगाल में प्रवेश बंद रहेगा। यह कैसी राजनीति है कि बार-बार आम लोगों और व्यापारियों को परेशान किया जाता है?”

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment