आसनसोल : आसनसोल बाज़ार में एक फल विक्रेता ने गोदाम में चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फल विक्रेता की पहचान मोहम्मद जमीर (45) के रूप में हुई है। वह हीरापुर थाना अंतर्गत इस्माइल का निवासी है। फल विक्रेता को घायल अवस्था में पहले आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर मिलते ही उसके परिवार के सदस्य मौके पर पहुँचे। बाद में, उसकी हालत बिगड़ने पर उसे आसनसोल जिला अस्पताल से बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जमीर आसनसोल बाज़ार के अंदर सब्जी मंडी में फल बेचता है। वहाँ उसका एक गोदाम भी है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे उसने उस गोदाम में चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो लोगों ने उसे घायल अवस्था में बचाया और आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बाजार के व्यापारियों के अनुसार, जमीर का कारोबार ठीक नहीं चल रहा था। कारोबार में काफी मंदी थी। वह काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। शुरुआती जाँच के बाद पुलिस का अनुमान है कि फल विक्रेता ने आर्थिक तंगी के कारण खुद ही अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।












