आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 41 नम्बर वार्ड सुकांतो मैदान के पास स्थित 4 नम्बर बोरो कार्यालय के पीछे एक बड़ गाँछ पास में स्थित टाली के घर पर गिर गई l शुक्र है की किसी भी तरह की जान मॉल का नुकसान नहीं हुआ l घटना की ख़बर पा कर 4 नम्बर बोरो के चेयरमैन सह पार्षद राजेश तिवारी पंहुचे और नगर निगम के सहयोग से इलेक्ट्रिक विभाग को ख़बर दी गई l मौक़े पर एलक्ट्रिक ऑफिस के लोग पंहुचे और पेड़ की काटाई किया जा रहा है l फिलहाल पेड़ के डाली गिरने से टाली के घर की छत छतिग्रस्त हुई है किन्तु वैसा कोई नुकसान नहीं पंहुचा है l घर के लोग भी सुरक्षित है l इस बिषय में जानकारी देते हुए बोरो चेयरमैन ने कहा पेड़ गिरने की ख़बर पां कर नगर निगम और एलक्ट्रिक विभाग के लोग पंहुच गये है और कार्यवाही कर रहें है l