जामुड़िया में ट्रैक्टर रेंट के नाम पर ठगी! पुलिस ने 7 ट्रैक्टर बरामद किए, एक गिरफ्तार

single balaji

📍 जामुड़िया (पश्चिम बर्धमान):
जिले के विभिन्न हिस्सों से ट्रैक्टर किराए पर लेकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए उन्हें बेचने के आरोप में जामुड़िया थाना पुलिस ने 7 ट्रैक्टर बरामद किए हैं और एक आरोपी को 8 मई को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा रविवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

🚜 किराए के नाम पर ठगी, बना ली फर्जी मिल्कियत!

सूत्रों के अनुसार, जामुड़िया के बारुल गांव के रहने वाले आशीष कुमार मंडल ने अपना ट्रैक्टर श्रीपुर निवासी सुमित कुमार को किराए पर दिया था। दोनों के बीच ₹12,000 मासिक किराया देने का अनुबंध हुआ था, लेकिन सुमित लगातार टाल-मटोल करता रहा। मार्च में पैसे मांगने पर सुमित ने कहा कि “ट्रैक्टर चोरी हो गया है।” इस पर आशीष बाबू ने जामुड़िया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।

🕵️‍♂️ जांच में निकली चौंकाने वाली सच्चाई

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी सुमित कुमार सिर्फ एक ट्रैक्टर नहीं, बल्कि कई गाड़ियाँ अलग-अलग लोगों से किराए पर लेकर, फर्जी कागज़ात बनवाकर उन्हें बेच देता था। पुलिस अब तक 7 ट्रैक्टर बरामद कर चुकी है और अब पता लगाने में जुटी है कि उसने और कितनी गाड़ियाँ इसी तरह बेची हैं।

📰 प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन-कौन थे मौजूद?

  • डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास
  • एसीपी विमान कुमार मिर्धा
  • सीआई सुशांत कुमार चटर्जी
  • जामुड़िया थाना प्रभारी सौमेंद्रनाथ सिंह ठाकुर
  • चुरुलिया फाड़ी के प्रभारी सुषोवन बनर्जी
  • मेज बाबू सुभाष बाबरजी
  • शिवशंकर बाउरी सहित अन्य अधिकारी
ghanty

Leave a comment