आसनसोल:
आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के चिनाकुड़ी नंबर–2 इलाके में बुधवार देर रात एक खड़ी टोटो में आग लगाए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अचानक हुई इस आगजनी से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
टोटो मालिक मनीष प्रसाद नोनिया ने बताया कि बुधवार तड़के किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने उनकी टोटो में आग लगा दी। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और टोटो धू-धू कर जलने लगी। आसपास के लोगों ने आग की लपटें देखकर तुरंत इसकी सूचना नियामतपुर फांड़ी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही नियामतपुर फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि तब तक टोटो का अधिकांश हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आगजनी की यह घटना साजिशन होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
घटना के बाद टोटो मालिक मनीष प्रसाद नोनिया दोपहर करीब 1 बजे नियामतपुर फांड़ी पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग किसने लगाई, इसके पीछे क्या कारण थे और कहीं इसका संबंध किसी आपसी रंजिश या शरारती तत्वों से तो नहीं है।
इलाके के लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।











