दुर्गापुर। भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषा और बंगाली समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ आज दुर्गापुर में तृणमूल कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से वार्ड नंबर 32 के प्याला ग्राम में विशाल रैली निकाली गई।
इस रैली में दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नारे लगाए— “बंगला भाषा हमारा गौरव है, इस पर हमला बर्दाश्त नहीं होगा।”
स्थानीय नेताओं का कहना है कि भाजपा शासित राज्यों में रहने वाले बंगालियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और उनकी मातृभाषा बंगला को अपमानित करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो राज्यव्यापी आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाषा किसी भी समुदाय की पहचान होती है और बंगला भाषा ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर साहित्य-संस्कृति तक में अमूल्य योगदान दिया है। इसलिए इस पर हमला केवल एक भाषा पर नहीं, बल्कि एक पूरे समाज की अस्मिता पर चोट है।
रैली में महिलाओं और युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने भी कार्यकर्ताओं का साथ दिया और समर्थन जताया। रैली के अंत में उपस्थित नेताओं ने कहा कि बंगाली भाषा की रक्षा के लिए तृणमूल कांग्रेस हर मोर्चे पर संघर्ष करेगी।












