आसनसोल : आज भाई बहनो का पवित्र पर्व रक्षा बंधन है और इस पवित्र मौक़े पर पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस की और से संस्कृति दिवस मनाया जा रहा है l इस उपलक्ष्य पर आसनसोल में भी कई स्थानों में संस्कृति दिवस मनाया गया l आसनसोल भगत सिंह मोड़ स्थित युवा अवास के पास युवा कल्याण और क्रीड़ा दफ्तर की और से संस्कृति दिवस मनाया गया l यंहा राजयबके कानून व श्रम मंत्री मलय घटक, जिलाशासक पोंनबलम एस, एम एम आई सी गुरुदास चाटर्जी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे l यंहा रविन्द्रनाथ टैगोर की तश्वीर पर माल्यादान किया गया फिर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुभारम्भ किया गया l यँहा युवतियाँ सभी को राखी बांध कर मुँह मीठा करवाया l वंही दूसरी और तृणमूल महिला के द्वारा भी रक्षा बंधन धूम धाम से मनाया गया l यंहा भी कानून और श्रम मंत्री मलय घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी सहित कई तृणमूल महिला कर्मी उपस्थित थे l सभी महिला कर्मियों ने मंत्री को रखी बंधे फिर दूसरे सभी टीएमसी कार्यकर्ता को रखी बंधा गया l
दूसरी तरफ सालानपुर महिला तृणमूल कांग्रेस के द्वारा राखी बंधन उत्सव मनाया गया l हर साल की तरह सालानपुर ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस ने रूपनारायणपुर तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में राखी बंधन उत्सव मनाया। इस दिन ब्लॉक की महिला कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक के नेताओं और कार्यकर्ताओं को राखी बांधी l आसनसोल नगर निगम के मेयर सह स्थानीय विधायक विधान उपाध्याय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश पर हर साल की तरह इस साल भी राखी का त्योहार मनाया गया l साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर चल रहे लोगों के हाथों पर राखी बांधी l और मिठाइयां खिलाई l