केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद भवन में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध की लहर जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आज बंगाल के विभिन्न ब्लॉकों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसी क्रम में जमुरिया प्रखंड 1 की ओर से भी जोरदार विरोध रैली निकाली गई।
रैली का मार्ग और सभा:
यह रैली जमुरिया थानामोर बस स्टैंड से शुरू होकर बाजार, पेट्रोल पंप होते हुए वापस थानामोर बस स्टैंड पर आकर सभा में तब्दील हो गई। सभा में स्थानीय विधायक हरेराम सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए उनकी टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक गृह मंत्री माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
पुतला दहन और नेताओं का बयान:
सभा के दौरान अमित शाह का पुतला भी दहन किया गया। इस मौके पर विधायक के पुत्र और युवा नेता प्रेमपाल सिंह, बोरो 1 के चेयरमैन शेख शानदार, पार्षद भोला हेला, सभादीपति विश्वनाथ बावरी और महिला टीएमसी ब्लॉक 1 की राखी कर्मकार भी उपस्थित रहीं।
टीएमसी का विरोध बढ़ेगा:
विधायक हरेराम सिंह ने कहा, “डॉ. अंबेडकर का अपमान देश के संविधान का अपमान है। टीएमसी इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेगी। जब तक अमित शाह अपनी टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”
पश्चिम बंगाल में विपक्ष की सक्रियता:
इस विरोध प्रदर्शन से साफ है कि टीएमसी बंगाल में अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने के साथ ही संवेदनशील मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।