आसनसोल।
पश्चिम बर्दवान तृणमूल लीगल सेल कांग्रेस की ओर से रविवार को आसनसोल क्लब में एक भव्य ‘विजय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से लीगल सेल के सदस्य, अधिवक्ता, और तृणमूल के वरिष्ठ पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, बानी मंडल सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 2026 के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की संगठनात्मक रणनीति को मजबूत करना और SIR (Social Impact & Reform) अभियान के तहत कानूनी मोर्चे को सशक्त बनाना बताया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आने वाले चुनावों में विपक्ष की अफवाहों और कानूनी चुनौतियों का सामना करने के लिए एक मजबूत कानूनी टीम की जरूरत है। साथ ही, लीगल सेल के सदस्यों को जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रहने का आह्वान किया गया।
डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस केवल राजनीति नहीं करती, यह जनता की आवाज बनकर काम करती है। आने वाले समय में हमें कानूनी स्तर पर भी उतना ही मजबूत रहना होगा जितना संगठनात्मक स्तर पर।”
सम्मेलन के अंत में संगठन की ओर से नए दफ्तरों और कानूनी सहायता केंद्र खोलने की भी घोषणा की गई, ताकि आम लोगों को न्यायिक सहायता समय पर मिल सके।












